Ranchi: डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद आज बेबी देवी ने विधानसभा अध्यक्ष के पद और गोपिणीयता कि सपथ ली. इस दौरान बेबी देवी फिर भावुक दिखी. बेबी देवी के शपथ लेने के बाद पूरे विधानसभा परिसर मंत्री जगरनाथ महतो अमर रहे और बेबी देवी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा.
टाइगर के अधूरे सपने को करेंगी पूरा
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बेबी देवी डुमरी 33 से निर्वाचित हुए थी. जिसके बाद आज उन्हें पद और गोपिणीयता कि सपथ दिलाई है. साथ ही उन्हें इस बात कि बधाई भी दी. वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए बेबी देवी ने कहा कि टाइगर के अधूरे सपने को पूरा करने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि जनता ने अपना आशीर्वाद देकर मुझे डुमरी का विधायक बनया है और विधानसभा भेजने का काम किया है. जनता के वो काम जो मंत्री जी कर चले जाने के बाद अधूरे रह गए है उन्हें पूरा किया जाएगा.
बेबी देवी ने 17 हजार मतों से दर्ज की जीत
बता दें कि डुमरी के विधायक सह सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव हुआ. जिसमें पांच सितंबर को वोटिंग हुई और आठ को जब परिणाम आया तो उसमें बेबी देवी ने 17 हजार मतों से जीत दर्ज कर लिया. मालूम हो कि बेबी देवी को चुनाव जीतने से पहले ही मुख्यमंत्री ने अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल कर राज्य का उत्पाद मंत्री बना दिया था.