Ranchi: रैपिड एक्शन फोर्स 106 वाहिनी द्वारा अपने कैंप परिसर में आसपास के गोद लिए गए गांव के बेरोजगार युवक तथा युवतियों के लिए अमर संजीवनी नेचुरल बी बोर्ड (रांची) के राजेश कुमार गोप के मुखरबिंदुओ से मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में युवक तथा युवतियों को मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक तरीको को प्रैक्टिकल करके सिखाया गया।
राजेश कुमार गोप ने प्रक्षिणाथियो को मधुमक्खी पालन के उत्तम तरीके, पोषण, और संभाल की जानकारी दी। इसके अलावा, वे उन्हें उत्पादकता बढ़ाने और अधिक लाभ कमाने के तरीकों के बारे में भी बताया।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को नई रोजगार की संभावनाएं और स्वावलंबन के लिए एक नया माध्यम प्राप्त हुआ है।
अमर संजीवनी नेचुरल बी बोर्ड(रांची ) एक प्रमुख संगठन है जो कृषि और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करता है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन और संरक्षित पर्यावरण को बढ़ावा देना है।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41