Jamshedpur: लौहनगरी जमशेदपुर में रामनवमी अखाड़ा का विसर्जन आज यानि 18 अप्रैल को होगा। इसके लिये पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई है। वहीं, विसर्जन को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति, जमशेदपुर की ओर से 18 अप्रैल (गुरुवार) को अखाड़ा समिति के द्वारा विसर्जन करने की जानकारी दी गयी। बुधवार को केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुरुवार को जमशेदपुर के सभी रामनवमी अखाड़ा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा।
जिसके लिए समिति की ओर से जोन में बांटकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं, शहर के विभिन्न विसर्जन घाटों पर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही, समिति के तमाम वरीय पदाधिकारी अखाड़ा समिति के विसर्जन की मार्किंग करेंगे। केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि समिति की ओर से शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और भव्य रूप में विसर्जन निकालने वाले समिति को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए विभिन्न अखाड़ा समितियों के संग बैठक कर रूपरेखा बनाई गई है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि विसर्जन जुलूस में जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग सभी अखाड़ा समिति को प्राप्त होगा। आशुतोष सिंह ने शहर के सभी अखाड़ा समिति से विसर्जन जुलूस को समयानुसार, भव्य, मर्यादित व अनुशासित रूप में सम्पन्न करने की अपील की है।