गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर से 29 दिन के भीतर दूसरी बार पैरोल मिली है. इस बार राम रहीम को 50 दिनों की पैरोल मिली है. इस तरह पिछले चार सालों में नौंवी बार राम रहीम को पैरोल दी गई है. राम रहीम रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है. डेरा प्रमुख को जब-जब पैरोल दी जाती है, तब-तब हरियाणा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ जाती है. राम रहीम के पैरोल को इसी साल लोकसभा और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
हरियाणा के रोहतक में सुनारियां जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर सरकार ने 50 दिन की पैरोल दी है. 29 दिन पहले ही राम रहीम फरलो काट दोबारा जेल लौटे थे. लेकिन अब एक बार फिर से वह रोहतक जेल से बाहर आएंगे
कब-कब मिली पैरोल?
जानकारी के अनुसार, राम रहीम को पत्रकार हत्याकांड और रेप केस में 2017 में सजा हुई थी. अब तक उसे 9 बार पैरोल और फरलो मिल चुकी है. पहली बार 24 अक्टूबर 2020 को एक दिन की पैरोल दी गई थी. इस दौरान राम रहीम की मां बीमार थी और वह उनसे मिलने गया था. इसी तरह दूसरी बार 21 मई 2021 को फिर बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई. तीसरी बार 7 फरवरी 2022 को 21 दिनों की पैरोल, चौथी बार जून 2022 को एक महीने की पैरोल मिली थी. इसी तरह पांचवीं बार अक्टूबर 2022 को 40 दिनों की पैरोल, छठी बार 21 जनवरी 2023 को 40 दिन की पैरोल, सातवीं बार 20 जुलाई 2023 को 30 दिन की पैरोल, फिर नवंबर 2023 में आठवीं बार फरलो और अब 19 जनवरी 2024 को नौवीं बार राम रहीम को पैरोल दी गई है. लगातार पैरोल पर हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41