Ram Navami: जमशेदपुर में आगामी रामनवमी, हिंदू नववर्ष और ईद को ध्यान में रखते हुए मानगो थाना में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता धालभूम एसडीएम ने की, जिसमें क्षेत्र के थानेदार सहित समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में सभी समुदायों के लोगों ने अपनी राय रखी और पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सुझाव दिए। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन आवश्यक सुविधाओं जैसे लाइट और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

एसडीएम ने बताया कि पर्वों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही सादे लिवास में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि सभी त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाएं। प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।