Rajnagar Bus Accident: राजनगर थाना क्षेत्र में चाईबासा-राजनगर मुख्य मार्ग पर केसर गड़िया के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ओडिशा के बड़बिल से टाटानगर की ओर जा रही मां पार्वती यात्री बस की आमने-सामने टक्कर एक तेज़ रफ्तार हाईवा ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।हादसे में 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मदद से सभी घायलों को तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल और राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर बस में जा घुसी। सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और हाईवा चालक की तलाश जारी है।यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और ओवरस्पीडिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।