Rajarappa Temple/रामगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त आज रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मां छिन्नमस्तिका की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के मुख्य पुजारी आशीष पांडा ने जानकारी दी कि आज चैत्र नवरात्र की विशेष तिथि का अंतिम दिन है, और इसी उपलक्ष्य में मुख्य चुनाव आयुक्त ने मंदिर परिसर में हवन भी कराया।
मुख्य चुनाव आयुक्त का यह दौरा केवल धार्मिक नहीं था। वे बाद में सीसीएल रजरप्पा गेस्ट हाउस में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े वालंटियर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित एक प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया।
दोपहर 1:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान रामगढ़ जिले की उपायुक्त (DC) और पुलिस अधीक्षक (SP) भी उनके साथ मौजूद रहे।