जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर महानगर के मंत्री अभिषेक कुमार, महानगर के संगठन मंत्री रोहित देव दुबे, प्रांत खेलो भारत के संयोजक अमन ठाकुर, कोल्हान विभाग के सहसंयोजक एवं कोऑपरेटिव कॉलेज के चुनाव अधिकारी सिद्धार्थ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. महानगर मंत्री अभिषेक कुमार ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो विद्यार्थी और समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम करती है. इकाई पुनर्गठन परिषद के एक वार्षिक कार्यक्रम है और इसी निमित सोमवार को कॉलेज इकाई पुनर्गठन हुआ. संगठन मंत्री रोहित देव ने कहा कि परिषद की यात्रा कोई नयी यात्रा नहीं है. पिछले 76 वर्षो से परिषद अपना काम करते आ रही है. 5 लोगों द्वारा शुरू किए गए अभाविप में आज 50 लाख सदस्य जुड़े है, जिसके कारण परिषद की विशेष कार्य पद्धति और छात्रों का विश्वास है. परिषद अपने अलग-अलग आयाम एवं गतिविधियों के द्वारा छात्रों के रुचि के प्रत्येक क्षेत्र में में काम करती है. समाज के अन्य क्षेत्र भी अभाविप के काम से अछूते नहीं है. सभी क्षेत्रों में अभाविप के कार्यकर्ता पूरी मेहनत एवं लगन से काम कर रहे हैं.

चुनाव अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने पुरानी इकाई भंग कर नयी इकाई की घोषणा की, जिसमें कॉलेज अध्यक्ष राज सिंह, कॉलेज मंत्री आदित्य श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, विजय कुमार झा, रिया कुमारी गुप्ता, शिवम दयाल, सह मंत्री पम्मी कुमारी, वरुण मिश्रा, आदर्श सिंह, दिप्तांश लाभ, सोशल मीडिया प्रभारी मोहित श्रीवास्तव, सह प्रभारी उज्जवल उपाध्याय, एसएफडी संयोजक जयंत ठाकुर, सह संयोजक आर्यन कुमार, एसएफएस संयोजक अर्जुन सिंह, सहसंयोजक विश्रुत कुमार, खेलो भारत संयोजक नीरज कुमार, सहसंयोजक रोशन गुड़िया, राष्ट्रीय कलमंच संयोजक कुमारी रानी, सहसंयोजक हरप्रीत कौर, प्लस टू कार्य प्रमुख आदित्य कुमार, एनसीसी प्रमुख प्रिया सिंह, एनएसएस प्रमुख विकेश कुमार, साइंस विभाग प्रमुख मिथुन कुमार, आर्ट विभाग प्रमुख मोहित श्रीवास्तव, सह प्रमुख आकाश यादव को बनाया गया. वहीं कार्य समिति सदस्यों में समीर गोराई, विशाल प्रसाद, राजीव गोराई, महेश्वर, पायल गोप, लक्ष्मी प्रमाणिक, द्वारका कुमार, सतनाम सिंह बनाये गये. कार्यक्रम में कार्यालय मंत्री अभिजीत कुमार, महानगर सह मंत्री रोशनी कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजूद रहे.