Rain disaster Sikkim:सिक्किम के लाचेन स्थित चाटेने इलाके में हुए भूस्खलन में भारतीय सेना के दो जवान और एक पोर्टर की जान चली गई। हवलदार लखविंदर सिंह, लांस नायक मुनीश ठाकुर और पोर्टर अभिषेक लाखा शहीद हुए।
सेना ने जोखिम उठाकर 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।सेना ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और बचाव अभियान जारी है। इस प्राकृतिक आपदा ने सेना की चुनौती और साहस दोनों को सामने लाया है।