Raid Operation: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित स्क्रैप टालों पर सख्ती बढ़ा दी है। गुरुवार को अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया के नेतृत्व में आशियाना मोड़ के पास स्थित एक स्क्रैप टाल में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान टाल से टाटा स्टील से निकलने वाला स्लैग, घरों के टूटे ताले, सबमर्सिबल पंप, लोहे के अन्य सामानों के अलावा कुछ आभूषण भी बरामद हुए। मौके पर मौजूद गार्ड संचालक के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।
अंचल अधिकारी ने बताया कि टाल में हाई-मास्ट लाइटें, सीसीटीवी कैमरे और बड़ा तराजू मौजूद था, लेकिन बिजली और नापतौल विभाग से संबंधित कागजात नहीं दिखाए जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए गए, तो विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए टाल को सील कर दिया जाएगा। इस छापेमारी के बाद इलाके में अन्य अवैध स्क्रैप कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।