Jamshedpur illegal liquor: आबकारी विभाग ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. जहां सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा में छापेमारी कर विभाग ने तीन अवैध महुआ शराब सप्लायर को अवैध महुआ शराब लदे 3 स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए शराब कारोबारियों का नाम अमित शर्मा, लक्ष्मण सरदार और मानिक दास बताया जा रहा है. विभाग ने इनके ठिकाने से 240 लीटर महुआ शराब और तीन स्कूटी बरामद किया है.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...