कांड्रा/ कई स्थानों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राहुल देव महतो ने सरायकेला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में राहुल देव महतो ने उपायुक्त को यह अवगत कराते हुए कहा है कि कांड्रा रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर गिद्दीबेड़ा टोल तक सड़क पर दोनों तरफ स्थानीय कंपनियों का कोल एवं आयरन लदा हुआ ट्रक का बेतरतीब तरीके से मुख्य सड़क पर पार्किंग कर रहे हैं.
जिसके कारण विशेष कर छोटे वाहन भय से इस मार्ग पर आवागमन करते हैं. उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग के कारण ही आय दिन सड़क दुघर्टना का मामला देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि अवैध वाहनों के पार्किंग के कारण दुपहिया वाहन चालक इससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.
जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी कांड्रा ओवर ब्रिज से लेकर गिद्दीबेड़ा टोल तक अवैध वाहनों की पार्किंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरायकेला उपायुक्त से यह निवेदन है कि जल्द ही जल्द इस संबंध में कार्यवाही की जाए, ताकि सड़क दुर्घटना पर लगाम लग सके.
Football Federation: कमलेश गिरि बने झारखण्ड राज्य महिला फुटबाल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष
Jamshedpur: कमलेश गिरि को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसके तहत कमलेश गिरि ने अपने प्रदेश कमिटी का गठन करते...