Raghubar Das statements: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की महागठबंधन सरकार पर पेशा कानून को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर पेशा कानून को लागू करने में टालमटोल कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य में स्वशासन व्यवस्था लागू करने में कोई रुचि नहीं है और न ही वह आदिवासी समाज के उत्थान के प्रति गंभीर है।
रघुवर दास ने बताया कि वर्ष 2023 में सरकार ने पेशा कानून को लेकर कई सुझाव और बैठकें की थीं, लेकिन उन्हें विगत दो वर्षों से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।अब फिर से सरकार दिखावे के लिए सुझाव मांगने का ‘राजनीतिक नाटक’ कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पेशा कानून को जल्द लागू नहीं किया गया तो 15वें वित्त आयोग की बड़ी राशि जो ग्रामीण विकास के लिए है, वह लौट जाएगी।पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा और विपक्ष इस मुद्दे को लेकर झारखंड में बड़ा जन आंदोलन छेड़ेगी और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।