प्रिंस खान ने धनबाद थाना क्षेत्र की हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले एक ज्वेलरी कारोबारी से रंगदारी की मांग की है। व्यवसायी से मेजर बनकर कहा गया है कि एकमुश्त 30 लाख रुपए और हर महीने में 30 हजार देना होगा। नहीं देने पर बुरे परिणाम की भी चेतावनी दी गई है। ज्वेलरी शॉप मालिक ने मामले की शिकायत धनबाद थाने में की है।
पुलिस को पता चला है कि दुबई में बैठकर प्रिंस खान रंगदारी के जिन पैसों से ऐश मौज कर रहा है, वह पैसे इन्हीं लोगों के माध्यम से प्रिंस तक पहुंच रहे हैं। एजेंसी ने उस खाते को खोज निकाला है, जिसके जरिए पैसे प्रिंस खान और उसके परिवार तक पहुंच रहे हैं। इन खातों में लेनदेन करने वाले सभी लोगों की सूची तैयार की गई है। इसी छानबीन के अंतर्गत पुलिस ने सद्दाम, उसकी पत्नी, माहिर और खुर्शीद पर दबिश बढ़ाई है। चारों के पकड़े जाने की खबर पर धनबाद पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। चारों से मिलने की इजाजत किसी को नहीं है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच चल रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ बताया जा सकेगा।
व्यवसायियों से होनेवाली रंगदारी वसूली का पैसा वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान तक पहुंचाने के संदेह में धनबाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों को वासेपुर से हिरासत में लेकर बैंक मोड़ पुलिस पूछताछ कर रही है। एटीएस के इनपुट पर पुलिस ने इन पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने वासेपुर के अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर चारों को हिरासत में लिया।
पकड़े गए लोगों में गोविंदपुर मयूर अस्पताल संचालक व दवा का कारोबार करने वाले वासेपुर निवासी खुर्शीद, पुराना बाजार में चप्पल का कारोबार करने वाले वासेपुर नीचे मोहल्ला निवासी माहिर के अलावा भूली ट्रेनिंग स्कूल जामिया नगर निवासी सद्दाम और उसकी पत्नी शामिल है। बताया जा रहा है कि सद्दाम जमीन खरीद बिक्री में दलाली का काम करता है। पुलिस की टीम लगातार चारों से पूछताछ कर रही है। उनके खातों की भी विस्तृत जानकारी ली गई है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।