गीता थिएटर के गुरुद्वारा रोड कार्यालय में गीता थिएटर की नई पहल थिएटर अड्डा Sunday Open Stage नामक कार्यक्रम का पोस्टर गीता थिएटर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संस्थान के मुख्य संरक्षक शिव पूजन सिंह के दिशा-निर्देश पर गीता कुमारी, प्रेम दीक्षित एवं हरजीत कौर द्वारा जारी किया गया।
वहीं गीता थिएटर अध्यक्ष गीता कुमारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कार्यक्रम के संबंध में बताया कि जमशेदपुर अब किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है पर अब भी यहां रंगमंच को एक स्थाई स्थान नहीं मिला है जमशेदपुर के कलाकार बिखरे हुए हैं जिन्हे जोड़ने का काम गीता थिएटर की नई पहल थिएटर अड्डा करेंगी।
इस पहल के अनुसार हर सप्ताह के प्रत्येक रविवार को शाम 05 से 07 बजे तक जमशेदपुर के गांधी घाट पार्क में थिएटर अड्डा सन्डे ओपन स्टेज नामक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जमशेदपुर या जमशेदपुर के आस-पास के इलाकों से हुनरबज नि:शुल्क प्रतिभागी बन अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं जैसे डांस, कविता, शायरी, अभिनय, गाना, चित्रांकन इत्यादि। यह कार्यक्रम किसी तरह का प्रतियोगिता नहीं है कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को संस्थान द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
इस माह के आगामी 30 जून रविवार को पहला कार्यक्रम आयोजित होना तय है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागियों को हर शनिवार रात्रि 09 बजे तक गीता थिएटर के व्हाट्सएप नंबर 7209441698 पर अपना नाम, प्रदर्शन की जानकारी देकर नि: शुल्क पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले चिन्हित प्रतिभागियों को गीता थिएटर से जोड़कर उनकी आगामी परियोजना जैसे शॉर्ट फिल्म तथा लघु नाटक का हिस्सा बनाकर राष्ट्रीयस्तरीय आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में मौका दिया जाएगा।