vote counting round 6 : झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन को बढ़त‚ भाजपा के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर

vote counting round 6: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 नवंबर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश में जारी है। प्रशासन ने सुबह से ही काउंटिंग प्रक्रिया को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया, जिसमें केंद्रीय बलों की तैनाती, त्रिस्तरीय निगरानी और काउंटिंग हॉल

Facebook
X
WhatsApp

vote counting round 6: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 नवंबर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश में जारी है। प्रशासन ने सुबह से ही काउंटिंग प्रक्रिया को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू किया, जिसमें केंद्रीय बलों की तैनाती, त्रिस्तरीय निगरानी और काउंटिंग हॉल में सतत मॉनिटरिंग शामिल है।

छठे राउंड तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन 27,467 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन 21,250 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। शुरुआती रुझानों में ही दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दी थी, लेकिन छठे चरण में झामुमो ने बढ़त बढ़ा ली है।

इस उपचुनाव में कुल 14 विकल्पों के बीच मुकाबला हुआ, जिनमें कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल थे। भारत आदिवासी पार्टी के पंचानन सोरेन को 239 वोट मिले, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) की पार्वती हांसदा 106 वोटों के साथ पीछे रहीं।जेएलकेएम के रामदास मुर्मू 6,061 वोटों के साथ तीसरी पोजिशन बनाए हुए हैं, हालांकि यह संख्या मुख्य मुकाबले से काफी कम है।निर्दलीय उम्मीदवारों में डॉ. श्रीलाल किस्कू को 431, मनसा राम हांसदा को 394, विकास हेम्ब्रम को 264 और मनोज कुमार सिंह को 137 वोट मिले। बाकी प्रत्याशियों को 100 से कम मत प्राप्त हुए।

मतदाताओं ने इस उपचुनाव में अपने असंतोष को भी दर्ज कराया है। नोटा को अब तक 827 मत मिले हैं, जो कई छोटे उम्मीदवारों से अधिक हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने लगातार अपडेट जारी करते हुए बताया कि प्रत्येक राउंड की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है और मीडिया को समय-समय पर सूचनाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।अगले राउंडों के साथ तस्वीर और स्पष्ट होगी, जबकि राजनीतिक दल अपने-अपने कैंप में रुझानों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

TAGS
digitalwithsandip.com