JMM candidate: घाटशीला उपचुनाव को लेकर रविवार को मुसाबनी स्थित मार्शल ग्राउंड में आयोजित भव्य जनसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के लिए समर्थन की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि “क्षेत्र की गहरी समस्याओं को समझने और सुलझाने वाला ही जनता की सच्ची सेवा कर सकता है।”
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में राजनीतिक रेखा स्पष्ट करते हुए कहा कि “यह वर्गीय संघर्ष है, यह व्यापारियों की पार्टी नहीं, यह आदिवासी, दलित, मजदूर, पिछड़ा, किसान और मूलवासी की पार्टी है।” उन्होंने देश की राजनीति में व्यापारी वर्ग के बढ़ते प्रभाव की आलोचना करते हुए कहा कि “एक तरफ व्यापारी प्रभाव की राजनीति है, और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो जमीनी स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं।”
हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुछ लोग गरीबों और पिछड़ों को कुचलने में लगे हुए हैं। जब ज़रूरत पड़ती है तो आपके पैर पकड़ लेंगे, और काम निकल जाने के बाद गर्दन पकड़ लेंगे।”उन्होंने कहा कि “हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे, और आपके सेवा में 24 घंटे सोमेश सोरेन रहेंगे।”
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे सामूहिक रूप से सोमेश सोरेन को जीत दिलाएं ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिले और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जनहित और सामाजिक न्याय की दिशा में लगातार काम कर रही है।
जनसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के भाषण पर कई बार तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, हेमंत सोरेन जैसे केंद्रीय नेताओं की सक्रिय भागीदारी से घाटशीला उपचुनाव की प्रतिस्पर्धा और भी तीव्र हो सकती है।


