Youth Missing: बागबेड़ा से युवक लापता‚ परिजनों की अपील

Youth Missing: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी, कुंवर सिंह मैदान, रोड नंबर तीन से एक युवक के लापता होने की सूचना सामने आई है। लापता युवक की पहचान विकास सिंह के रूप में हुई है, जो उक्त पते का निवासी बताया जा रहा है। युवक के अचानक

Facebook
X
WhatsApp

Youth Missing: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी, कुंवर सिंह मैदान, रोड नंबर तीन से एक युवक के लापता होने की सूचना सामने आई है। लापता युवक की पहचान विकास सिंह के रूप में हुई है, जो उक्त पते का निवासी बताया जा रहा है। युवक के अचानक गायब होने से परिजनों में गहरी चिंता का माहौल है।

परिजनों के अनुसार विकास सिंह हाल के दिनों में अपने घर से बाहर निकला था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका सुराग नहीं मिला, तब परिजनों ने आसपास के इलाकों में जानकारी साझा करते हुए आम लोगों से मदद की अपील शुरू की।

मामले की जानकारी बागबेड़ा थाना को भी दे दी गई है। पुलिस स्तर पर भी युवक की तलाश को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। परिजनों का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को विकास सिंह कहीं भी दिखाई दे, तो वह तत्काल बागबेड़ा थाना को सूचित करे।

लापता युवक के परिजनों ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए दो संपर्क नंबर जारी किए हैं। यदि किसी को विकास सिंह के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे 7903042604 या 7004467289 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं। परिजनों को उम्मीद है कि स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से युवक का जल्द पता चल सकेगा।

इस घटना के बाद बागबेड़ा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग भी अपने स्तर से युवक की तलाश में जुटे हुए हैं और सोशल मीडिया व व्यक्तिगत संपर्कों के माध्यम से सूचना साझा की जा रही है।

TAGS
digitalwithsandip.com