Jamshedpur News: जमशेदपुर पुलिस की त्वरित और सतर्क कार्रवाई से अपहृत चार माह के मासूम बच्चे को महज 14 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया। यह मामला कोवाली थाना क्षेत्र के डेगाम हाट बाजार का है, जहां 11 जनवरी 2026 को बाजार की भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात महिला ने बच्चे का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने त्वरित जांच और लगातार छापेमारी करते हुए बच्चे को सुरक्षित उसकी मां के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रांगामटिया गांव की रहने वाली प्रतिमा सरदार अपने तीन छोटे बच्चों के साथ डेगाम हाट बाजार में मुर्गी बेचने आई थीं। बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण उन्होंने कुछ देर के लिए अपने चार माह के बेटे इन्द्रदेव सरदार को अपनी छह वर्षीय बेटी के पास छोड़ दिया था। इसी दौरान अपराह्न करीब तीन बजे एक अज्ञात महिला बच्चे को लेकर वहां से फरार हो गई।
जब काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो घटना की सूचना शाम करीब छह बजे पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी शुरू की और तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने 14 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और अपहरण में शामिल महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान झुमरानी मंडल, उम्र लगभग 40 वर्ष, पति प्रभात मंडल, निवासी मेलाडीहोड़, थाना कोवाली, जिला पूर्वी सिंहभूम के रूप में की गई है। बरामद किए गए मासूम बच्चे को सुरक्षित उसकी मां प्रतिमा सरदार को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार इस अपहरण कांड में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से एक मासूम की जान सुरक्षित बचाई जा सकी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।


