रातू थाना क्षेत्र के बेलांगी के पास शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के पास से चार लाख रुपये जब्त कर लिया। एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान जब रातू पुलिस ने बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके बैग में रखे चार लाख रुपये मिले। पूछताछ के दौरान बाइक सवार हरभोंगा पलामू निवासी जयदेव शर्मा रुपये के बारे में सही जवाब नहीं दे पाया। रातू पुलिस ने युवक से रुपये का प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है। युवक ने बताया कि वह चैनपुर ब्लॉक में किसी सरकारी योजना का पेमेंट करने जा रहा था।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41