Jamshedpur: चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ा बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास मंगलवार तड़के हावड़ा–मुंबई मेल के डिरेलमेंट के बाद राहत कार्य शुरू कर दी गई है. इधर, राहत कार्य में सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस भी मौजूद रही. सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत, पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर और पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सुबह से ही राहत कार्य में लगे हुए हैं. तीनों जिले की पुलिस के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरपीएफ, जैप 6, सीटीसी मुसाबनी समेत रेल पुलिस को राहत कार्य में लगाया गया है. लोगों के बीच राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है. सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि सुबह 4 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद आमदा ओपी प्रभारी 4.25 बजे घटना स्थल पहुंच चुके थे. इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. वहीं चाईबासा सदर, सरायकेला सदर, और जमशेदपुर के अस्पतालों को अलर्ट किया गया वहीं ब्लड बैंक को भी अलर्ट रहने को कहा गया. सभी घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल वे खुद घटनास्थल पर मौजूद रहकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
Jamshedpur: चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ा बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास मंगलवार तड़के हावड़ा–मुंबई मेल के डिरेलमेंट के बाद राहत कार्य शुरू कर दी गई है. इधर, राहत कार्य में सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस भी मौजूद रही. सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत, पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर और पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सुबह से ही राहत कार्य में लगे हुए हैं. तीनों जिले की पुलिस के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आरपीएफ, जैप 6, सीटीसी मुसाबनी समेत रेल पुलिस को राहत कार्य में लगाया गया है. लोगों के बीच राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है. सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि सुबह 4 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद आमदा ओपी प्रभारी 4.25 बजे घटना स्थल पहुंच चुके थे. इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. वहीं चाईबासा सदर, सरायकेला सदर, और जमशेदपुर के अस्पतालों को अलर्ट किया गया वहीं ब्लड बैंक को भी अलर्ट रहने को कहा गया. सभी घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल वे खुद घटनास्थल पर मौजूद रहकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.