Jamshedpur: पोटका थाना अंतर्गत मेघासाई में 7 जून को जुगसलाई निवासी मोहन गद्दी उर्फ सदाकत की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. मोहन का शव हाथ बंधे हुए स्थिति में पाया गया था. इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बागबेड़ा नया बस्ती निवासी मिंटू साव, उसकी पत्नी विभा देवी, कोवाली के बंगालीबासा निवासी कीर्तीवास कैवर्तो उर्फ दादू और एलबीएसएम कॉलेज रोड निवासी सिकंदर कुमार शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त क्लच वायर, घटनास्थल पर मृतक के शव के पास पड़े साड़ी और ब्लाउज, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक और 3200 रुपये बरामद किए है. जानकारी देते हुए ग्रामिण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 7 मई को पोटका के मेघासाई में एक शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान मोहनन गद्दी के रुप में की गई थी. जांच में पुलिस मोहन की प्रेमिका विभा देवी, उसके पति मिंटू साव और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मोहन और विभा के बीच अवैध संबंध की जानकारी मिंटू को हो गई थी जिस कारण उसने मोहन की हत्या करवा दी. ग्रामिण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया घटना के बाद डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मिंटू ने पुलिस को बताया कि आठ माह से पत्नी विभा और मोहन के बीच अवैध संबंध चल रहा था. जानकारी मिलने पर विभा को मोहन से मिलने मना किया था बावजूद इसके मोहन ने विभा से मिलना बंद नहीं किया. इसके बाद उसने छह माह पूर्व ही अपने साथी कीर्तीवास को 70 हजार में मोहन की हत्या की सूपारी दी और 20 हजार रुपये तत्काल दिए. इस बीच तीन बार मोहन की हत्या का भी प्रयास किया पर कामयाब नहीं हो पाए. 6 जून की रात उसे शराब पिलाने के बहाने पोटका लेकर गए जहां उसकी हत्या कर शव को वहीं छोड़ दिया. मिंटू ने पुलिस को बताया कि उसने मोहन को शराब पिलाने की बात कही और जुगसलाई से उसे बाइक पर बिठाकर पोटता लेकर गया साथ में विभा भी थी. सिकंदर पीछे से दूसरी बाइक में आया. सभी कीर्तीवास के तालाब के पास पहुंचे जहां सभी ने शराब पी. नशे की हालत में मोहन का हाथ बांधकर मेघासाई पहुंचे जहां विभा थोड़ी दूर पर रेकी कर रही थी. क्लच वायर से पहले उसका गला घोंटकर हत्या की और इसे अवैध संबंध में हत्या करार देने के लिए पूर्व से खरीदे गए साड़ी और ब्लाउज को भी शव के पास फेंक दिया. मोहन के मोबाइल को भी तोड़कर अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।