Firing on youth Revealed/जमशेदपुर: जुगसलाई में 16 फरवरी को हुए युवक इसरार पर फायरिंग के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। इस घटना में घायल युवक इसरार को बदमाशों ने गोली मारी थी। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस, चार स्मार्टफोन और एक स्कूटी बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी गिरफ्तार बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया है।
सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी के रहने वाले जाहिद हुसैन उर्फ विक्की, अरमान उर्फ पतला, कदमा के शास्त्री नगर के रहने वाले समीर कालिंदी और धतकीडीह की निखत परवीन उर्फ पूजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जाहिद हुसैन उर्फ विक्की का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम का नेतृत्व डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम कर रहे थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला और कुछ युवक खरकाई रेलवे ब्रिज के पास एक पिस्तौल के साथ घूम रहे हैं। पुलिस ने तुरंत छापामारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महिला निखत परवीन उर्फ पूजा ने बताया कि जो पिस्टल उसके पास थी, वह खुर्शीद उर्फ भाकुड़ और निजाम का था। 16 फरवरी को गरीब नवाज कॉलोनी में फायरिंग के बाद खुर्शीद फरार हो गया था और उसने अपना पिस्तौल निखत को रखने के लिए दिया था। निखत ने यह पिस्तौल जाहिद, अरमान और समीर को देने के लिए लाया था, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।