Police Action/ जमशेदपुर: बर्मामाइंस के थाना क्षेत्र स्थित कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में 4 मार्च की रात हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि झड़प आपसी रंजिश का नतीजा था, जिसमें कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।
पुलिस ने इस घटना में मोहम्मद शारुख, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद गुलाम हुसैन, मोहम्मद शाहिद और लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्तौल, सात जिंदा गोलियां, एक चापड़, दो फायर किए हुए खोखे और एक फायर की हुई पिलेट बरामद की गई है।
फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है। घटना को मद्देनजर हुए इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।