ज्योतिष शास्त्र का ही एक मुख्य अंग है रत्न शास्त्र. बता दें कि रत्न शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति को ऐसे ही कोई भी रत्न धारण नहीं कर लेना चाहिए. जैसे कि आजकल लोग देखा देखी के चक्कर में शौक से कछुए की बनी अंगूठी को पहनने लगे हैं. बता दें कि कछुए की अंगूठी हर किसी के लिए शुभ परिणाम लेकर नहीं आती है. इसे किसी ज्योतिष या फिर रत्न शास्त्र की सलाह पर ही धारण करना चाहिए. वरना यह किसी को भी राजा से रंक बनाने में देर नहीं करती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ राशियों के बारे में बताएंगे जिन्हें गलती से भी कछुए वाली रिंग को धारण नहीं करना चाहिए.
मेष राशि
मेष राशि के लिए कछुएं की अंगूठी बनते काम को बिगाड़ सकती है. वहीं यह कछुएं की अंगूठी बिना सलाह के पहनने से आर्थिक समस्या को भी इजात कर सकती है.
कन्या राशि
इस राशि के लोगों को कछुएं की अंगूठी आर्थिक नुकसान का सामना करा सकती है. कछुएं की अंगूठी पहनने से इस राशि के लोगों पर शीत की प्रकृति बढ़ जाती है जिससे कि नुकसान होने की संभावना अधिक हो जाती है.
वृश्चिक राशि
इस राशि के लिए भी कछुएं की अंगूठी अशुभ परिणाम लेकर आती है. इससे बनते काम बिगड़ने लगते हैं. इसे धारण करने से पहले ज्योतिष की सलाह अवश्य लें.
मीन राशि
इस राशि के लिए भी कछुएं की अंगूठी नकारात्मक परिणाम लेकर आती है. इसके धारण से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
जानें कछुएं को किस धातु में धारण करना होता है शुभ
कछुए की अंगूठी को हमेशा चांदी से बनी रिंग में ही धारण करना चाहिए. कछुए का मुख हमेशा व्यक्ति की तरफ होना चाहिए. जिससे कि धन आपकी तरफ आकर्षित होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. THE SOCIAL BHARAT इसकी पुष्टि नहीं करता है.)