Jamshedpur: टेल्को थाना शांति समिति के सदस्यों ने टेल्को थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी प्रशांत कुमार का स्वागत सादे समारोह में थाना परिसर में किया. समिति के सदस्यों में नंदलाल सिंह एवं ओमप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर विश्वास जताया कि पूर्व की भांति ही टेल्को शांति समिति के सदस्य पूरे समर्पण के साथ मिलकर पुलिस-पब्लिक समन्वय के कार्य को नया आयाम देगी.
डीडी त्रिपाठी ने कहा कि प्रशासनिक फेरबदल एक प्रक्रिया हैं. किंतु क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव के साथ सुरक्षा के प्रति प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित हो, इसके लिए शांति समिति के सदस्य अपने जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे.थाना प्रभारी वरीय पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार ने विश्वास जताया कि टेल्को शांति समिति और क्षेत्र के लोगों के विश्वास पर वह खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. साथ ही उन्होंने अपनी कार्यशैली का जिक्र करते हुए कहा कि उनका विश्वास हैं कि यदि पुलिस सड़क पर होगी तो सुरक्षा के लिए किसी भी व्यक्ति को थाने आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे इस विश्वास के साथ कार्य करेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से अनूप सिंह, प्रदीप कुमार दास ,शाहिद परवेज, संजय तिवारी, विकास सिंह, अनिल प्रकाश, बलदेव रजक, बलराम रजक, रितेश शरण, रोहित कुमार,वीरेंद्र उपाध्याय, राजकुमार सिंह, इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थे.