Patna Murder Case: पटना के फुलवारीशरीफ में हुए वृद्व अनवार आलम की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक शाहरूख को धनबाद से और दूसरे मो इम्तियाज को अनिसाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह जमीनी विवाद थी और आरोपियों ने दिनदहाड़े अनवार आलम को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही। शाहरूख धनबाद में अपने रिश्तेदार के घर पर छुपकर रह रहा था, जबकि मो इम्तियाज अनिसाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहा था। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या में और कौन-कौन शामिल थे।