Jharkhand: मामला सिमडेगा के बानो थानाक्षेत्र अंतर्गत पाड़ो बादलूम गांव का है। गांव की सुमित्रा देवी को जहरीले सांप ने काट लिया था। परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन अस्पताल का गेट बंद था। परिजन मरीज को लेकर इंतजार करते रहे और गेट खुलने में विलंब होता गया । बाहर सर्पदंश पीड़िता इलाज के अभाव में आखिरकार मरीज की मौत हो गई। प्रबंधन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है कि गार्ड की गलती है।
सीएस डॉ नवल कुमार ने कहा कि अस्पताल का गेट बंद रखना गंभीर मामला है। वह मामले की जांच करेंगे और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने जिले के सभी सीएससी, पीएससी व अस्पताल प्रबंधन से 24 घंटे अस्पताल का गेट खुला रखने का निर्देश दिया है। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात सुमित्रा देवी को घर में सांप ने काट लिया था। अपने घर में सो रही थी। इसी क्रम में एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया।
बानो सीएचसी प्रभारी डॉ. एसके रवि का कहना है कि गार्ड की गलती की वजह से ऐसी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ रवि ने बताया कि अस्पताल में 27 पीस एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है। इधर, घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। उनका कहना है कि समय पर इलाज हो जाता तो जान बच सकती थी। लेकिन लापरवाह सिस्टम ने महिला की जान ले ली।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।