Patamda: पटमदा के डाक बंगला में हुई बैठक पूर्व मंत्री सहिस ने दिए कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का निर्देश।
आज दिनांक 11 जनवरी दिन गुरुवार को पटमदा स्थित डाक बंगला बैठक सम्पन्न हुई,
बैठक में पटमदा प्रखंड अंतर्गत सभी जिला पदाधिकारी सभी केंद्रीय पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत प्रभारी, महिला नेत्री वरीय नेतागण के आलावे प्रखंड के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं संग मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह जुगसलाई के पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र सहिस उपस्थित रहे.
उक्त बैठक की समीक्षा कर रहे स्वयं पूर्व मंत्री सहिस ने कहा आजसू पार्टी के विचार और नीति सिद्धांत के साथ गांव के निचले स्तर तक विकास कैसे पहुंचे इसकी रूपरेखा तैयार करने और वर्तमान सरकार द्वारा लूट खसोट के साथ क्षेत्र में बढ़ते भूख और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की आवश्यकता है , क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में सरकार के प्रति लोगो का आक्रोश दिखाई पड़ रहा है और वही ग्रामीणों के बीच आजसू पार्टी के प्रति उनकी आशा भरी निगाहें दिखाई पड़ रही है ,उन्ही आशा और विश्वास को बनाए रखना है और वैसे जनमानस को अपने साथ जोड़ना है जो भूख , भय और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखरता के साथ राज्य के समुचित विकास की परिकल्पना करता हो इसके लिए हर घर में आजसू के विचारो को अवगत कराना है।
बैठक में आदित्य महतो, रामकृष्ण महतो,अजीत महतो,श्रीमंत मिश्र, सुभाष सिंह, लंबोदर महतो, रेणुका महतो, आरती महतो, कागजी महतो,लक्ष्मी सहिस के साथ साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी ,प्रभारी मौजूद थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41