Palamu: बरवाडीह-लातेहार रेलवे स्टेशन के बीच लंबे समय के बाद लूटेरों ने फिर दुस्साहस दिखाया है.जम्मू तवी एक्सप्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सम्भलपुर टाटा नगर से जम्मूतवी जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती. ट्रैन के स्लीपर बोगी के कोच नंबर 9 में आठ से दस की संख्या में लूटेरों ने घुसकर लूट पाट की और फायरिंग भी की जिसमे दो लोग जख्मी भी हुए. वहीं अपराधियों ने यात्रीयों के साथ मारपीट की और पैसे , गहने इलेक्ट्रॉनिक समान की लूट की.
घटना के बाद सभी लूटेरे फरार हो गए. वहीं यात्रियों ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया.यात्री डॉक्टर नहीं आने से नाराज़ दिखे.जिसके बाद वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद सभी घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.जहां सभी का इलाज चल रहा है.
मौके पर डीडीसी रवि आनन्द, एसडीपीओं सुरजीत कुमार , शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी पहुँचकर सभी यात्रियों को शांत करवाया और जख्मी हुए यात्रियों को इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
Official Statement:जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई को झारखंड पुलिस एसोसिएशन का समर्थन मिला
Official Statement /जमशेदपुर: झारखंड पुलिस एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम शाखा के अध्यक्ष संजय चंद्र उरांव ने भारतीय सेना के जवान...