भारत के साथ पाकिस्तान के संबंध पर बात करते हुए बलोच ने दावा किया कि पाकिस्तान ने हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश की है।
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। कार्यवाहक पीएम मोदी के शपथ समारोह से पहले पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बताया कि उनका देश भारत समेत अन्य सभी पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध बनाना चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि वे अपने सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर नई सरकार के गठन से पहले पीएम मोदी को बधाई देना बचकाना होगा।
नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया
पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें हासिल कीं। इसी के साथ एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी नौ जून यानी की कल भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। पीएम मोदी को बधाई देने को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मुमताज जहरा बलोच ने कहा, “अपने नेतृत्व के बारे में फैसला लेना भारतीय नागरिकों का अधिकार है।” उन्होंने आगे कहा, “उनके चुनावी प्रक्रिया को लेकर हम कोई बयान नहीं देंगे। अभी तक आधिकारिक तौर पर नई सरकार का गठन नहीं हुआ है, ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री को बधाई देना बचकाना होगा।”
भारत के साथ सहयोगात्मक संबंध चाहता है पाकिस्तान
भारत के साथ पाकिस्तान के संबंध पर बात करते हुए बलोच ने दावा किया कि पाकिस्तान ने हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान हमेशा से भारत समेत अपने पड़ोसियों देशों के साथ सहयोगात्मक संबंध बनाकर रखना चाहता है। हमने जम्मू कश्मीर समेत अन्य मुख्य विवादों को सुलझाने के लिए लगातार बातचीत की है।”
भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है। इससे पहले केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए कभी दरवाजे बंद नहीं किए, लेकिन जिनके पास इतने सारे आतंकवादी कैंप हो तो यह बातचीत का मुख्य मुद्दा होना चाहिए।