पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावा किया की पाक सेना ने गुरुवार को सवेरे ‘मार्ग बार सर्माचार’ नाम का अभियान चलाकर ईरान में शरण लेकर रह रहे आतंकवादियों को निशाना बनाया है. ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर चलाए गए ‘मार्ग बार सर्माचार’ नाम के अभियान में कई आतंकवादी मारे गए हैं.” पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हमले में कई आतंकियों के मरने की बात कही है, हालांकि उसने इससे संबंधित कोई आँकड़ा नहीं दिया है.
ईरान इंटरनेशल न्यूज़ के अनुसार, सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के एक स्थानीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि सरावान शहर के पास कई धमाके हुए हैं. ईरान के एक प्रांत के डिप्टी गवर्नर जनरल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल से कहा कि पाकिस्तान ने सरहद के एक गाँव पर हमला किया है. इसी हमले में तीन महिलाएं और चार बच्चों की मौत हुई है. हमले में मरने वाले में कोई भी ईरानी नागरिक नहीं है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईरानी मीडिया से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के एक गाँव में कई मिसाइलें गिरी हैं. जिसमें तीन महिलाएं और चार बच्चों की मौत हो गई है. इनमे से कोई भी ईरान मूल का नहीं है। ईरान की सरकारी मेहर समाचार एजेंसी ने कहा है कि सरावान शहर के शमसार नाम के गांव में मिसाइल और ड्रोन हमला हुआ है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पाकिस्तानी ख़ुफ़िया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि हमने ईरान के भीतर पाकिस्तान विरोधी विद्रोही गुट को निशाना बनाया है.”
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41