इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है कि शनिवार प्रातः 6 बजे से रविवार प्रातः 6 बजे तक 24 घंटे के लिए पूरे देश में मेडिकल सेवाएं बंद रहेंगी। आपातकालीन विभाग में कर्मचारी मौजूद रहेंगे, लेकिन नियमित ओपीडी काम नहीं करेंगे और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी.कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ की गयी दरिंदगी और उसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार और प्रशासन की कथित निष्क्रियता के विरोध में आईएमए ने यह बड़ा ऐलान किया है।
![Big breaking OPD service closed: 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक पुरे देश में ओपीडी समेत मेडिकल सेवा रहेगी ठप 15](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2024/08/img-20240816-wa00297969296230278026246.jpg)