Odisha train accident update: ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है। वहीं 850 के करीब लोग घायल हैं। इस घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा पहुंचे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं और सेना को भी बचाव कार्यों में लगा दिया गया है।
भारतीय नौसेना ने भेजी मेडिकल टीम
वहीं, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर भारतीय नौसेना ने INS चिल्का से सर्जिकल विशेषज्ञों, चिकित्सा सहायकों, एंबुलेंस और सहायता सेवाओं सहित 43 कर्मियों की एक चिकित्सा और सहायता टीम भेजी है। ये मेडिकल टीम वर्तमान में बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में घायलों का इलाज कर रही है। टीमों को राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय में तैनात किया गया है।
![Odisha train accident update: बालासोर रेल हादसे वाली जगह पर पहुंचे प्रधानमंत्री, अस्पताल में घायलों से भी मिले 15](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot_2023-06-03-20-26-58-580_com.twitter.android-edit-629x1024.jpg)
रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा
इस बीच, ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आखिरी बोगी का ऑपरेशन शुरू हो गया है। अभी तक मरने वालों की संख्या 288 है। 800 घायलों का इलाज चल रहा है।
इस्तीफे के सवाल पर रेलमंत्री का जवाब
इस्तीफे के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है। लोकल जनसेवक, एनडीआरएफ पुलिस सहित सभी पक्ष सामान्य हालात की बहाली पर फोकस कर रहे हैं। एक स्वतंत्र कमेटी द्वारा मामले की जांच की जा रही है, 15-20 दिनों में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट में सभी कारणों का पता चल जाएगा, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, यहीं हूं। प्रधानमंत्री भी यहं आए थे। उन्होंने घटना का जायजा लिया और घायलों से बात की थी।
![Odisha train accident update: बालासोर रेल हादसे वाली जगह पर पहुंचे प्रधानमंत्री, अस्पताल में घायलों से भी मिले 16](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/06/images-2023-06-03T163843.251-1.jpeg)
58 ट्रेनें रद्द और 81 का बदला गया मार्ग
बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि 2 घंटे पहले मिली जानकारी के मुताबिक 58 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 81 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। 10 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड हुई हैं। बहाली का काम स्थल पर बहुत जोरो शोरो से चल रहा है और बहुत जल्द बहाली हो जाएगा