जमशेदपुर पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी गणेश सिंह के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार को टेल्को पुलिस ने रंजीत सरदार हत्याकांड मामले में गणेश सिंह के मानगो डिमना रोड स्थित आवास में इश्तेहार चस्पा किया। इस दौरान पुलिस ढोल-नगाड़ों के साथ मौके पर पहुंची थी। वहीं मौके पर क्यूआरटी को भी तैनात किया गया था। इसके पूर्व उक्त मामले में कोर्ट से गणेश सिंह के खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था, पर गणेश सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, जिसके बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार की अदालत ने गणेश सिंह के खिलाफ इस्तेहार जारी किया था। इश्तेहार चस्पा करने के एक माह के अंदर गणेश सिंह कोर्ट में प्रस्तुत नहीं होता तो पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी। इसके पूर्व पुलिस ने गुरुवार देर रात गणेश सिंह के घर छापेमारी भी की थी, पर गणेश सिंह घर पर नहीं पाया गया।
Palamu SP: पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सम्मानित करेगा चुनाव आयोग
Palamu: लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान नक्सल प्रभावित व घने जंगलों से घिरे पलामू जिले में उत्कृष्ट सुरक्षा...