Jamshedpur: जमशेदपुर के गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी एक विधवा महिला ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सह सिजीपीसी के चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते पर उनके जमीन कों हड़पने का आरोप लगाया है, उन्होंने जिला प्रशाशन से न्याय दिलवाने की मांग भी की है.
पीड़ित महिला व उनके परिजनों ने एक वार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया कों दी, परिवार के सदस्यो ने बताया की स्वर्गीय जगतीत सिंह की विधवा पत्नी हरजीत कौर की एक जमीन बिरसानगर स्थित नौ नंबर ज़ोन मे है, जिसपर एक मकान भी बना हुआ था, मकान कों खरीदने के बाद परिवार ने भाड़े पर दिया था, और जगजीत सिंह देहांत के बाद उनकी विधवा पत्नी हरजीत कौर अपने बेटी व दामाद के साथ गोलमुरी क्षेत्र के नामदा बस्ती मे रहने लगे, और बिरसानगर के जमीन पर बने मकान कों भाड़े पर दिया गया, कुछ दिनों पहले पीड़ित परिवार कों उनके जमीन पर गुरमीत सिंह तोते के द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा किये जाने की बात पता चली.
जब पीड़ित विधवा महिला अपने परिवार के साथ बिरसानगर अपने मकान पर पहुंचे तो उन्हें गुरमीत सिंह तोते एवं उन्हें 20 -25 साथियों ने मिलकर वहां से भगा दिया साथ ही दोबारा वहां जाने पर जान मारने की धमकी भी दे डाली, पीड़ित परिवार ने अपने जमीन कों वापस दिलवाने हेतु प्रशाशन से गुहार लगाई है साथ ही दोषियों पर करवाई की मांग भी की है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41