‘आज आप भारत को सफलता की जिन ऊंचाईंयों पर देख रहे हैं वास्तव में यह दशकों लम्बे संघर्ष का परिणाम है. एक देश जिसमें एक समय वहां के नागरिकों के पास दो वक्त के भोजन के लिए भी पर्याप्त संसाधन नहीं थे आज वही देश विश्व के सबसे बड़े अनाज निर्यातक देशों की श्रेणी में शामिल है. हमारा ज्ञान, हमारा विज्ञान, हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं अद्वितीय हैं.वर्तमान में भारत कई तरह के समस्याओं से जुझ रहा है परंतु फिर भी विकास के नित नये आयाम स्थापित कर रहा है. हम जितनी तीव्रता से अपने भविष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं उतनी ही मजबूती के साथ हमने अपने इतिहास के गौरव को थामे भी रखा है और यह हमारे लिए गर्व का विषय है’ उक्त कथन नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदनमोहन सिंह ने विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहे.

विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के बीएड विभाग की ओर से कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही नेताजी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न विद्यालयों नेताजी पब्लिक स्कूल, राखामांईस, नेताजी पब्लिक स्कूल कदमा, नेताजी पब्लिक स्कूल परसुडीह, नेताजी पब्लिक स्कूल आदित्यपुर में भी वहां के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. वहीं नेताजी सुभाष विद्यालय पोखारी की ओर से परेड, भाषण, नृत्य-गायन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. डॉ. ऋषि रंजन आचार्य, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान, अकादमिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. रंजन कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे.