NIT Jamshedpur Student Death: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत ड्रीम सिटी अपार्टमेंट से गिरकर एनआईटी जमशेदपुर के छात्र दिव्यांशु गांधी (20) की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने उसे टीएमएच पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. शनिवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कंप्यूटर साइंस का छात्र था और कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक़ मूल रूप से रांची के जगन्नाथ पुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर का रहने वाला था. उसके पिता ब्रजकिशोर प्रसाद रेलवे में लोको पायलट हैं. बीमारी के कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सका जिससे वह अत्यधिक तनाव में था. शुक्रवार को उसकी फिजिक्स की परीक्षा थी. संभावना जताई जा रही है कि युवक ने इसी से तनाव में आकर आत्महत्या कर लिया है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Sidgodda Chain Snatching: सिदगोड़ा में महिला से दिनदहाड़े चेन लूट
Sidgodda Chain Snatching: दिनदहाड़े महिला से चेन लूट, इलाके में दहशत शनिवार सुबह 8:30 बजे सिदगोड़ा के छोटा दुर्गा पूजा...