Nimdih Murder Case: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी में बीते सप्ताह हुई सुमित यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान अभिजीत अधिकारी और सौरव राज उर्फ विक्टर के रूप में हुई है। दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
रविवार को इस मामले में एसडीपीओ बहामन टूटी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह हत्या आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
गौरतलब है कि सुमित यादव की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिली है। एसडीपीओ ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द ही कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है