Hypnotic Heist: दो उचक्कों ने दुकान में प्रवेश किया‚ हिप्नोटाइज कर काउंटर से 70 हजार उड़ाए

Hypnotic Heist: बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां दो अज्ञात ठगों ने तेनुचौक के पास स्थित बालाजी ट्रेडर्स के दुकानदार को हिप्नोटाइज कर काउंटर से करीब 70 हजार रुपए उड़ा लिए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ

Facebook
X
WhatsApp

Hypnotic Heist: बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां दो अज्ञात ठगों ने तेनुचौक के पास स्थित बालाजी ट्रेडर्स के दुकानदार को हिप्नोटाइज कर काउंटर से करीब 70 हजार रुपए उड़ा लिए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दर्ज हुई है।

दुकान संचालक नरेश जैन के अनुसार, दो युवक दुकान पर सामान खरीदने के बहाने पहुंचे। बातचीत के दौरान उनमें से एक युवक ने 30 रुपए की रस्सी खरीदी और खुद को राजस्थान से आया हुआ बताया। उसने 100 रुपए दिए, जिसके बदले में नरेश जैन ने 70 रुपए लौटाए। इसी दौरान नरेश की चेतना धीरे-धीरे धुंधली होने लगी।

पीड़ित ने बताया कि जैसे-जैसे उसकी स्मृति कमजोर पड़ती गई, वह युवकों द्वारा बोले गए निर्देशों का पालन करता गया। कुछ मिनट बाद जब वह सामान्य स्थिति में आया, तो काउंटर से 70 हजार रुपए गायब थे और दोनों युवक भी दुकान से निकलकर फरार हो चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और दावा किया है कि आरोपितों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस तरह की हिप्नोटाइज ठगी की घटना ने स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में भय पैदा कर दिया है। पहले ही साइबर अपराधों से चिंतित लोग अब नई ठगी की इस तरकीब से बेहद सहमे हुए हैं। दुकानदार नरेश जैन भी घटना के बाद स्पष्ट रूप से डरे और परेशान दिखे।

TAGS
digitalwithsandip.com