Elephant Death: ट्रेन की चपेट में आया हाथी‚ इलाज के दौरान तोड़ी दम

Elephant Death: चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनाखान स्टेशन के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सागरा और सोनाखान रेलवे स्टेशन के बीच हुई। रेस्क्यू और इलाज की कोशिश गंभीर रूप से

Facebook
X
WhatsApp

Elephant Death: चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनाखान स्टेशन के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सागरा और सोनाखान रेलवे स्टेशन के बीच हुई।

रेस्क्यू और इलाज की कोशिश

गंभीर रूप से घायल हाथी को वन विभाग और रेलवे की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर ट्रेन के वैगन में लादकर सागरा स्टेशन पहुंचाया। वहां वन विभाग की मेडिकल टीम ने उसका इलाज शुरू किया और उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की।

इलाज के दौरान मौत

कड़ी मशक्कत और घंटों इलाज के बावजूद घायल हाथी ने दम तोड़ दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों और वन्यजीव प्रेमियों में गहरी निराशा फैल गई है।

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

हाथी के रेलवे ट्रैक पर पड़े रहने से डाउन लाइन पर कई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में ट्रैक से हाथी को हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया।

अधिकारियों की मौजूदगी

इस घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से डीआरएम तरुण हुरिया सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने भी घटना को लेकर जानकारी दी।

TAGS
digitalwithsandip.com