Adityapur news: तालाब किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप‚ इलाके में फैली सनसनी

Adityapur news: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गम्हरिया ब्लॉक परिसर से सटे तालाब के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया। शव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना

Facebook
X
WhatsApp

Adityapur news: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गम्हरिया ब्लॉक परिसर से सटे तालाब के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया। शव की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत आदित्यपुर थाना को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी विनोद तिर्की दलबल के साथ पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर आनंद कुमार, पिता हालदार प्रसाद चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आनंद कुमार सी. निर्मल महतो पाथ, छोटा गम्हरिया का रहने वाला था।

घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए थे और पूरे क्षेत्र में भय और सन्नाटा पसरा हुआ है।

TAGS
digitalwithsandip.com