New Train Service: टाटानगर से दो नयी मेमू ट्रेन 6 जून से शुरू होगी। टाटानगर चाकुलिया टाटानगर मेमू ट्रेन और टाटानगर चाईबासा टाटानगर ट्रेन की शुरुआत होगी। टाटा चाकुलिया ट्रेन रविवार को छोड़कर सभी छह दिन चलेगी, जबकि चाकुलिया से टाटा ट्रेन शनिवार को छोड़कर सभी छह दिन इसका संचालन होगा।
टाटा से यह ट्रेन सुबह 11 बजे खुलेगी और दोपहर 12.45 बजे चाकुलिया पहुंचेगी। वहीं, चाकुलिया से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे खुलेगी और शाम पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी। इस दौरान इस ट्रेन का सालगाझुड़ी, गोविंदपुर, आसनबनी, राखामाइंस, गालूडीह, चिरुगोड़ा, धालभूमगढ़, कोकपाड़ा स्टेशन पर ठहराव होगा।
टाटानगर से टाटा चाईबासा ट्रेन संख्या 68137 रात 8.55 बजे खुलेगी और रात 11 बजे चाईबासा पहुंचायेगी। इसका ठहराव आदित्यपुर, गम्हरिया, बिरबांस, सीनी, महालीमारुप, राजखरसावां और पांड्रासाली रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।