Jamshedpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के लोकार्पण पर भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नया संसद भवन भारत की गौरवशाली परंपरा को साथ रखकर वैश्विक चुनौती का सामना किस प्रकार करेगी उसकी एक झलक है। नया संसद भवन बताता है कि भारत आत्मविश्वास से कितना लबरेज है। नया संसद भवन यह बताता है कि भारत विश्व गुरु बनने की राह में कितनी तत्परता और समर्पण के साथ आगे निकल चुका है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि ढाई वर्ष से भी कम समय में आधारभूत संरचना, आधुनिकता को साथ लेकर और जिस भव्यता के साथ देश की गौरवशाली संस्कृति को समाहित करते हुए इसका लोकार्पण किया गया, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सभी देशवासियों को बधाई। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नया संसद भवन भारतीय संस्कृति, क्षेत्रीय कला, शिल्प और वास्तुकला की विविधता के समृद्ध प्रतीक है। कहा की 21वीं सदी का नया भारत बुलंद हौंसले से भरा हुआ भारत है और गुलामी की सोच को पीछे छोड़ तेज गति से आगे बढ़ रहा है।