Jamshedpur: जिले के नये उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री का स्वागत करने हेतु सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की टीम शुक्रवार कों जिला मुख्यालय पहँची, जहाँ इनके द्वारा उपायुक्त का स्वागत किया गया, सिजीपीसी के सदस्यों ने कहा की जिले के उपायुक्त का अभिनन्दन व स्वागत उनके द्वारा किया गया।
उन्होने कहा की जिले मे निवास करने वाले तमाम समुदाय के लोगों के विकास हेतु तमाम सरकारी योजनाओं कों जिले के उपायुक्त धरातल पर उतारे ताकि सभी का विकास हो सके, साथ ही हमारा जिला एक खुशहाल जिला बन सके.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।