Ration Dealer Death: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक राशन दुकानदार का शव उसके ही घर से बरामद किया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय ज्ञानू राय के रूप में हुई है, जो जगन्नाथपुर स्कूल के समीप रहते थे और क्षेत्र में राशन दुकान का संचालन करते थे। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी और दो बच्चे इन दिनों बिहार के भोजपुर जिले के आरा स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए थे, जबकि ज्ञानू राय घर पर अकेले रह रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ज्ञानू राय के पुत्र ने अपने पिता को फोन किया, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका होने पर पुत्र ने पड़ोस में रहने वाले किराएदार को इसकी सूचना दी। जब किराएदार घर के अंदर गया तो उसने ज्ञानू राय को अचेत अवस्था में पाया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना प्रभारी रामचंद्र रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटनास्थल से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
गम्हरिया थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से छानबीन कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


