Palamu news: जहरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा गाँव में हुई एक व्यक्ति की हत्या के पीछे ₹1.5 लाख की सुपारी का मामला सामने आया है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली रही। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या के पीछे जमीन विवाद से उपजा पुराना झगड़ा ही मूल कारण था।
पुलिस जांच के अनुसार, मृतक जसमुद्दीन अंसारी का अपने पड़ोसी से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में पड़ोसी ने अपने एक दोस्त के माध्यम से ₹1 लाख 50 हजार की सुपारी देकर हत्या करवाने की साजिश रची। योजना के तहत जसमुद्दीन की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
एसपी रिशमा रमेशन के निर्देश पर थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी अब्दुल रमजान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार (कटार), मृतक के कपड़े का टुकड़ा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिले में जमीन विवादों को लेकर लगातार खून-खराबे की घटनाएँ बढ़ रही हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के विवाद को आपसी समझौते या कानूनी प्रक्रिया से सुलझाएं, ताकि ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न हो।


