Palamu murder: पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग युवती की हत्या के मामले ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी। घटना की जानकारी पुलिस को तब मिली जब युवती 16 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे अपने घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन लड़की नहीं मिली, और अगले दिन पाटन थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई।
युवती का शव 17 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे घर के पास स्थित तालाब से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पाटन थाना में कांड संख्या 178/2025 दर्ज की। पुलिस अधीक्षक पलामू रीष्मा रमेशन के निर्देश पर विशेष जांच दल का गठन किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। इसी क्रम में पुलिस ने अरुण कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतका के बीच प्रेम संबंध थे। घटना की रात आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए शव को पास के तालाब में फेंक दिया।
आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने युवती का टेक्नो स्पार्क मोबाइल फोन, एक हवाई चप्पल और हत्या के दौरान पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं। इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने प्रेस वार्ता में दी।