Mobile theft Jamshedpur: मउभंडार ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल दुकान में हुई बड़ी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। 11 जून 2025 की रात ‘निदा कम्युनिकेशन’ नामक मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बिहार के पूर्णिया से ट्रांजिट रिमांड पर घाटशिला लाया है। चोरी गए 50 स्मार्टफोन में से 45, 33 चार्जर, एक हेडफोन और 25,000 रुपये नकद पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
यह घटना उस समय घटी जब चोरों ने दुकान के पीछे से घुसकर कुंडी तोड़ दी और लाखों की चोरी को अंजाम दिया। दुकान मालिक परवेज हुसैन ने तत्काल मउभंडार ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने तकनीकी निगरानी के जरिए पता लगाया कि चोरी के मोबाइल का उपयोग बिहार के पूर्णिया में हो रहा है।
इसके आधार पर एक टीम को पूर्णिया भेजा गया, जहां से बहालुल (19 वर्ष) और मोहम्मद शकलेन को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर चोरी गया अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।मोबाइल दुकान में हुई इस संगठित चोरी के खुलासे को घाटशिला पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।