MLA Mangal Kalindi/रांची: जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने आज नगर विकास मंत्री सुदिव्या सोनू से मुलाकात कर जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में विकास योजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि के आवंटन की मांग की। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की अपील की।
विधायक कालिंदी ने तेजाब नाला क्षेत्र में आरसीसी पक्का नाला निर्माण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने सफीगंज मोहल्ला से परसुराम सिंह के घर तक, स्टेशन रोड के छप्पन भोग मोड़ से ऋषि भवन एवं नया बाजार होते हुए तेजाब नाला तक, और नया बाजार बोरा पट्टी पुलिया से डीबी रोड पुलिया होते हुए दिनेश अग्रवाल के घर तक नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए आग्रह किया।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को जलभराव और गंदगी की समस्या से निजात दिलाने के लिए इन विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना जरूरी है। मंत्री सुदिव्या सोनू ने विधायक की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कर जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।